बलिया : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम ; रोते-रोते बिगड़ी बहन की हालत
मझौवां, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र की ग्राम सभा दीघार निवासी प्रिंस कुमार ठाकुर (18) पुत्र ददन ठाकुर की मौत शनिवार को विद्युत की जद में आने से हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बता दें कि रेवती थाना क्षेत्र के दीघार गांव निवासी प्रिंस कुमार ठाकुर बड़ौदा यूपी बैंक दीघार में डेली वेजेज पर काम करता था। प्रतिदिन की भांति वह बैंक पर गया था। इसी बीच किसी काम के लिए बैंक प्रांगण में आम के बगीचे में बिजली की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना जैसे ही मां रीना देवी को मिली, वह बेहोश हो गई। दहाड़े मार कर रोने लगे। उधर, पिता ददन ठाकुर भी सुध बुध खो चुके थे। मानो उन्हें काठ मार गया हो।
प्रिंस की मौत से बड़े भाई कृष्णा कुमार ठाकुर व बहन निकी ठाकुर का रोते-रोते बुरा हाल है। भाई की मौत से आहत निकी की हालत खराब हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। इस बाबत बड़ौदा यूपी बैंक शाखा दीघार के प्रभारी प्रबंधक दीपक सिंह ने बताया कि इस मामले में मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं, शाखा प्रबंधक आएंगे वही बता पाएंगे कि लड़का बैंक में काम करता था या नहीं।
हरेराम यादव
Comments