बलिया : खेत में पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Ballia News : नगरा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर नहर के पास धन के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में पहुंची नगरा थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। युवक की मौत कैसे हुई, यह तो पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो सकेगा। पर, मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट का कोई निशान नहीं है।
बताया जा रहा है कि श्रीरामपुर नहर के बगल में मुन्ना यादव का खेत है, जिसमे धान की फसल लगी है। खेत में पानी भरा हुआ है। रविवार की सुबह किसी ने उसमें एक युवक का शव पड़ा दिखा। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच, किसी की सूचना पर नगरा थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मय फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक की पहचान पवन कुमार (25) पुत्र अशोक कुमार (निवासी तुर्की दौलतपुर, थाना नगरा, बलिया) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments