बलिया में मिला मऊ के युवक का नहर में उतराया शव
Ballia News : भीमपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरौली के मौजा चिऊटापुर गांव के समीप सोमवार की सुबह नहर में उतराया शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकाल कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मऊ जनपद के घोसी कोतवाली अंतर्गत सेमरी मिश्रौली गांव निवासी राम जन्म राजभर दोपहर बाद भीमपुरा थाने पहुंचकर लावारिश शव के बारे में पूछा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हे फोटो दिखाया। लेकिन स्पष्ट पहचान न होने पर उसने बलिया पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा, जहां शव की शिनाख्त अपने बड़े पुत्र मनीष कुमार (25) के रूप में किया।
बताया कि मनीष को मिर्गी की बिमारी थी। वह एक जनवरी से गायब था, जिसकी गुमशुदगी घोसी कोतवाली में दर्ज है। घटना की सूचना मिलने के बाद युवक की पत्नी प्रियंका व बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्य हो गई है। परिजनों की तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएंगी।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments