बलिया में बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता : जनपदीय व मंडलीय रैली की तिथियां
Ballia News : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय व मंडलीय रैली की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 व 28 दिसंबर को किया जाना है। वहीं आजमगढ़ मंडल की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 29 दिसंबर को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होगी। उक्त आशय की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दी।
जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए अधिकांश ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ण हो चुका है। गौरतलब हो कि इस वर्ष बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में केवल प्राथमिक वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का ही आयोजन किया जाएगा। विदित हो कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अंडर 14 आयु वर्ग में बेसिक शिक्षा परिषद में अध्ययनरत खिलाड़ियों को भी प्रतिभागिता का अवसर दे रहा है, जिसका लाभ दर्जनों बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों को मिला है।
Comments