3 को बलिया आयेंगे सीएम : सांसद, मंत्री, विधायक और जिलाध्यक्ष संग डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

3 को बलिया आयेंगे सीएम : सांसद, मंत्री, विधायक और जिलाध्यक्ष संग डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

बांसडीह, बलिया : 3 नवम्बर को बांसडीह विधान सभा के पिंडहरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को लेकर सांसद, विधायक व जिलाध्यक्ष के साथ डीएम रविन्द्र कुमार व एसपी एस. आनन्द ने तैयारियों का जायजा लिया। डीएम, एसपी ने मंच व हैंगर टेंट आदि कार्य में लगे अधिकारियों को समय से गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ जनसभा स्थल के पास सेफ हाउस, क्रू मेंबर, महिलाओं के बैठनें के स्थान आदि का निरीक्षण किया। वीआईपी के बैठने व हेलीपैड निर्माण की रिपोर्ट का अवलोकन किया।

डीएम-एसपी ने ने मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रविन्दर कुशवाहा व विधायक केतकी सिंह के साथ गाड़ियों की पार्किंग, वहां से जनसभा स्थल तक लोगों के पहुंचने आदि के बारे में जानकारी साझा किया। डीएम को अधिशासी अभियंता ने बताया कि टेंट लगाने का काम अंतिम चरण में है। डीएम ने विधायक केतकी सिंह के घर जाने वाले रास्ते को भी देखा। डीएम ने सिंचाई विभाग के बांसडीह में स्थित डाक बंगल का भी निरीक्षण किया।                

इस मौके पर मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रविन्दर कुशवाहा, सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, बब्बन सिंह रघुवंशी, एसपी एस आनंद, सीडीओ ओजस्वी राज, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम राजेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, सीओ एसएन वैस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर

IMG-20231101-WA0071

यह भी पढ़े योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार

डीएम-एसपी ने कर्मचारियों को दिया निर्देश

कार्यक्रम स्थल पर बुधवार को पंहुचे डीएम-एसपी ने हेलीपैड बनाने व हैंगर टेंट लगाने में लगे कर्मचारियों से गुरुवार को सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। गैर जनपद से आये टेंट कम्पनी के मजदूर व मंच के साथ टेंट लगाने का काम कर रहें थे। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर की देख रेख में हो रहे हेलीपैड का निर्माण काम अंतिम चरण में हैं। उधर कार्यक्रम स्थल से लेकर मैरीटार गांव स्थित विधायक केतकी सिंह के आवास तक सैकड़ों सफाई कर्मचारियों की फ़ौज साफ सफाई कर रही थी। बिजली विभाग, वन विभाग के कर्मचारी भी तारों को दुरूस्त करने के साथ पेड़ों की रंगाई पुताई कर रहे थे।

IMG-20231101-WA0017

एसपी ने दी खास जानकारी

कार्यक्रम स्थल पर एसपी एस आनन्द ने बताया कि सुखपुरा, बेरूआरबारी, मनियर की ओर से आने वाले वाहन जनसभा स्थल से पहले पश्चिम दिशा में खेतों में बने दो पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे। सहतवार व बलिया की ओर से आने वाले वाहन अम्बेडकर तिराहा के पास अपना वाहन खड़ा करेंगे। एसपी ने बताया कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video