बलिया में पिता-पुत्र पर मुकदमा, ये है वजह
Ballia News : भीमपुरा पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पर फर्जी तरीके से जाति -प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है। इलाके के बरवां रत्तीपट्टी निवासी अभिनय सिंह राजू ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। बताया था कि मेरे गांव के ही कमलेश कमकर व उसका बेटा अभिषेक कमकर ने अपनी जाति को छिपाकर व सरकारी अभिलेखों में हेर-फेर तथा कूटरचना कर अनुसूचित जनजाति (खरवार) के रुप में दर्ज करा लिया है।
इसके आधार पर दोनों ने बिल्थरारोड तहसील से साल 2016 में अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया है। उसके आधार पर वह एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराकर परेशान करने लगे। इसकी शिकायत अधिकारियों से करने के बाद कास्ट स्कूटनी कमेटी ने उनके जाति प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया गया। इस मामले में एसडीएम बिल्थरारोड को अवगत कराया गया तो उन्होंने एसओ भीमपुरा को जांच कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। हालांकि पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। कई बार सीओ रसड़ा से गुहार लगाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भीमपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments