ITI बलिया के प्रधानाचार्य, कैशियर व लेखाकार समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

ITI बलिया के प्रधानाचार्य, कैशियर व लेखाकार समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

Ballia News : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया (Government ITI Ballia) के प्रधानाचार्य समेत आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 420 व 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सीजेएम कोर्ट के आदेश पर की है। आरोपियों पर प्रशिक्षण यात्रा एवं अन्य प्रशासनिक कार्य के लिए आवंटित दो लाख पचास हजार रुपये के उपयोग में वित्तीय अनियमितता का आरोप है। 

ये भी पढ़ें : बलिया बीएसए ने जारी किया आदेश : 01 अक्टूबर को खुलेंगे स्कूल, होंगे ये कार्यक्रम

शहर कोतवाली क्षेत्र के मिश्र नेवरी निवासी अधिवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज कुमार राय हंस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी कि सूचना के अधिकार (RTI) तहत उन्होंने 30 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी, जिसमें अधिकांश बिंदुओं पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई।

यह भी पढ़े Ballia News : स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी प्रियांजल

यही नहीं, एक बिंदु के जवाब में बताया कि दो लाख पच्चास हजार रुपये का उपयोग सत्र 2012-13 मेंं प्रशिक्षण यात्रा एवं अन्य प्रशासनिक व्यय के मद का बताया गया, जिसका उपयोग 30 कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने में करके मद के विचलन का अपराध कारित किया गया। इतना ही नही, संस्थान के पास प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर खरीदारी से संबंधित दस्तावेज नहीं है। उस तिथि तक संस्थान में 30 कम्प्यूटर ही मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़े Ballia News : ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिखा गजब का उत्साह

ऐसी स्थिति में 11 कम्प्यूटर से 30 कर्मचारियों को 01.01.2013 से 13.03.213 तक किस विधि से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया और एक ही व्यक्ति का नाम दिखाकर दो बार धन आहरित किया गया, जो आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूर्व प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, कैशियर शशि प्रकाश मिश्र, लेखाकार रमेश कुमार यदुवंशी, मु. नसीमुद्दीन, पूर्व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल, प्रधानाचार्य संजय कुमार भारती व निर्देशक एसआर कम्पूवेयर प्रालि, लखनऊ रविशंकर तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया था। प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया के प्रधानाचार्य समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने