बलिया में 6 के खिलाफ मुकदमा, हिरासत में 'डॉक्टर' समेत पांच 

बलिया में 6 के खिलाफ मुकदमा, हिरासत में 'डॉक्टर' समेत पांच 

बांसडीह, बलिया : एसडीएम बांसडीह के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दो अल्ट्रासाउंड केंद्र व एक डाक्टर की क्लिनिक को सील करने के मामले में पुलिस ने छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई  एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी की तहरीर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट व इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत की है। वहीं, दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला व चिकित्सा अधीक्षक वेंकटेश महुआर की जांच टीम ने जांच के दौरान पाया कि बांसडीह डाक बंगला के सामने प्रियांशु अल्ट्रासाउंड में  बिहार के चम्पारण निवासी सुधांशु मिश्रा व बांसडीह कस्बा निवासी रुचि राजभर जांच करती मिली। उन्होंने बताया कि सेंटर बैरिया कस्बा निवासी दशरथ यादव का है। सेंटर का पंजीकरण नही है। बगल में स्थित राहुल चाइल्ड केयर क्लिनिक की जांच में जहां 20-25 महिलाएं बच्चों के साथ बैठी थीं और डा अमजद खान बच्चों का इलाज कर रहा था। टीम को डाक्टर अपना पंजीकरण नहीं दिखा सका।

इस पर पुलिस ने उनकी पर्ची व रजिस्टर आदि को जब्त कर लिया। इसी दौरान नमो अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच में सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी रेनू सिंह  जांच करती मिली। उन्होंने कोई भी पंजीकरण प्रपत्र नही दिखाया। टीम ने जांच के दौरान पाया कि दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक क्लिनिक अवैध व गलत संचालित हो रहा है। अल्ट्रासाउंड करने वाले सुधांशु मिश्र प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं हैं। पुलिस ने वहां से जांच करने वाले सुधांशु व रुचि राजभर को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़े Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां

राहुल चाइल्ड क्लिनिक पर उपचार करने वाले डा अमजद खान बिना डाक्टर की डिग्री के बच्चों का इलाज कर उनके जीवन को खतरे में डाल रहे थे। टीम ने फर्जी डाक्टर तथा वहां काम कर रहे पर्वतपुर गांव निवासी मंटू यादव के साथ ही नमो अल्ट्रासाउंड से रेनू सिंह को हिरासत में लेकर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में संसदीय अध्ययन समिति की बैठक में विभागों की कार्यप्रगति पर मंथन बलिया में संसदीय अध्ययन समिति की बैठक में विभागों की कार्यप्रगति पर मंथन
बलिया : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की अध्यक्षता करते हुए सभापति किरण पाल कश्यप ने शुक्रवार...
बलिया में विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक जमकर 'खातिरदारी'
Road Accident में युवक ने गंवाई जान, तीन रेफर
Ballia News : फाइनल में कोपवा ने दी पियरिया को मात
Video : बलिया में टक्कर के बाद जली स्कार्पियो, टेम्पो के उड़े परखच्चे, एक की मौत ; पांच रेफर
ससुराल पहुंचते ही पति से अलग हुई दुल्हन, सुहागरात पर बना तलाक का एग्रीमेंट
बलिया में 8 दिसम्बर को होगी ARP चयन परीक्षा, बीएसए ने जारी की अभ्यर्थियों की सूची