बलिया में वरासत निस्तारण के लिए चलेगा अभियान, एक पखवारे तक गांवों में लगेगा कैंप
सिकंदरपुर, Ballia News : वरासत को लेकर होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। सरकार ने एक पखवारे तक वृहद वरासत अभियान चला कर मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत लेखपाल गांव-गांव कैंप लगाकर मृतकों के उत्तराधिकारियों का सत्यापन करेंगे। साथ ही खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन भी करवाएंगे।
एसडीएम सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्र ने सभी सर्किल कानूनगो व लेखपालों निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत दर्ज कराने के लिए किसी को तहसील का चक्कर न काटना पड़े। एक से 15 जून तक चलाए जाने वाले इस अभियान को कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करें। ताकि भूमि विवाद से जुड़े मामलों में कमी लाई जा सके। बताया कि उक्त अभियान का उद्देश्य लंबे समय से लंबित वारासत के मामलों को निस्तारित करने के साथ ही खतौनी की त्रुटि को भी सुधारना है। कैंप के पर्यवेक्षण के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये रहेगा कैंप का शेड्यूल
इस कड़ी में दो जून को नवानगर ब्लाक के सिवानकला, गांग किशोर, चकखान के अलावा पंदह ब्लॉक के ग्रामसभा किकोड़ा, मासूमपुर में कैंप लगाकर इसकी शुरुआत की जायेगी। जबकि काजीपुर में 3 जून को, महथापार व पुरुषोत्तमपट्टी में 4 जून, भागीपुर व बालूपुर में 5 जून को कैंप लगाया जाएगा। जबकि निपनिया, चंदायर व भटवाचक में 6 जून, कड़सर, लखनापार, बनहरा और असना में 7 जून, हथौज खरसरा व रक्शा डैनिया में 9 जून, खेजूरी तथा रूपवार में 10 जून को कैंप लगाकर उक्त ग्राम पंचायत सहित अगल बगल के गांव में लंबित वरासत के मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम में उक्त कार्य में में किसी प्रकार की शिथिलता को अक्षम्य बताया।
सरकार के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के समस्त लंबित वरासत के मामलों का निस्तारण किया जाना है जनहित में आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप लगाया गया है । इस अभियान से तहसील का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
अरुण कुमार मिश्र, एसडीएम सिकंदरपुर
अजीत कुमार पाठक
Comments