सामूहिक विवाह में बम्पर फर्जीवाड़ा : बलिया में एक अफसर और आठ दुल्हनों पर मुकदमा, फिल्म अभी बाकी है...
On
बलिया : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बम्पर फर्जीवाड़े का सच सामने आते ही प्रशासन एक्शनमोड में आ गया है। मामले में पहला मुकदमा मंगलवार की शाम जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मनियर थाने में एडीओ (समाज कल्याण) के अलावा आठ दुल्हनो के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। यही नहीं, डीएम रवीन्द्र कुमार ने एडीओ सुनील कुमार यादव के निलंबन की भी सिफारिश कर दी है। इससे इतर प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह जिला समाज कल्याण अधिकारी के रुप में जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपा गया है। जांच कमेटी ने अभी मात्र 25 लाभार्थियों का सत्यापन किया, जिसमें 8 फर्जी मिले हैं। ज्यादातर दुल्हनों की पहले ही शादी हो चुकी है।
गौरतलब हो कि, मनियर इंटर कॉलेज में 25 जनवरी को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 568 जोड़ों का विवाह कराने का दावा प्रशासन द्वारा किया गया था। इसी बीच, एक वीडियो वायरल हो हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत शादी फर्जी होने की बात कही गयी। वीडियो वायरल होने के बाद सीडीओ ओजस्वी राज ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। जांच अधिकारियों ने सोमवार को मनियर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों के करीब 25 लाभार्थियों का सत्यापन किया, जिनमें आठ महिला लाभार्थी (दुल्हनें) फर्जी मिलीं।
इनमें सुल्तानपुर गांव की पांच व मानिकपुर गांव की तीन महिलाएं शामिल हैं। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने तहरीर देकर मनियर ब्लॉक के एडीओ (समाज कल्याण) सुनील कुमार यादव व आठ फर्जी महिला लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, डीएम रवींद्र कुमार ने कहा है कि जांच में अनियमितता सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एडीओ (समाज कल्याण) सुनील कुमार यादव के निलंबन की संस्तुति कर दी गई है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments