बलिया : खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में BSA ने दिये यह निर्देश
Ballia News in Hindi : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) की बैठक ली। इस दौरान तमाम विन्दुओं पर चर्चा करते हुए बीएसए ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि किसी भी दशामें जर्जर विद्यालय भवनों में कक्षाएं नहीं चलनी चाहिए। विद्यालय परिसर साफ-सुथरे होने चाहिए। कहीं भी घास या फिर झाड़ियां हो तो उसे तत्काल साफ करा दें।
कार्यालय परिसर में स्थित सभाकक्ष में खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में बीएसए ने कहा कि जहां भी जर्जर विद्यालय भवन हो, उनका मूल्यांकन कराकर तत्काल ध्वस्त कराया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि कोई भी बच्चा जर्जर भवनों के आसपास न जाए। बरसात के मौसम को देखते हुए विद्यालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। झाड़ियों आदि को तुरंत कटवाने के निर्देश दिए। कहा कि उनमें सर्प आदि छिप सकते हैं।
बीएसए ने कहा कि निपुण लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में अवश्य प्राप्त करना है। वहीं, विद्यालयों में शिक्षक संदर्शिका, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, प्रिंट-रिच मैटेरियल, टीचर लर्निंग मैटेरियल आदि का प्रयोग करने का निर्देश दिया।विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर संतृप्त कराने, प्रत्येक ब्लॉक से पांच सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, डीपी सिंह, आरपी सिंह, पवन सिंह, रमेश श्रीवास्तव, मानवेंद्र पांडे, हिमांशु मिश्र, रत्नशंकर पांडे, मनोज सिंह, लोकेश मिश्र, पंकज मिश्र के अलावा जिला समन्वयक सत्येंद्र राय, ओपी सिंह, सौरभ गुप्त आदि थे।
Comments