बलिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर
बैरिया, Ballia News : एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर शुक्रवार की रात बाइक से जिला मुख्यालय की ओर लौट रहे युवक की बाइक में राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर मठ योगेंद्र गिरी के पास किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक चालक जहां बुरी तरह घायल हो गया, वही पीछे सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि रजनीश पाठक (30) पुत्र जनार्दन पाठक (निवासी राम दहिनपुरम, बलिया) अपने मित्र पिंकू सिंह उर्फ सुमित सिंह (28) पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह (निवासी रूपनगर, सदर कोतवाली बलिया) के साथ शुक्रवार की शाम दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से दोनों लोग वापस बलिया लौट रहे थे। मठ योगेंद्र गिरी के पास अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में धक्का मार दिया। इससे दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
राहगीरों ने दोनों युवकों को सीएचसी सोनबरसा पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने रजनीश पाठक को मृत घोषित कर दिया। पिंकू सिंह को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, सदर अस्पताल से भी पिंकू सिंह को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा नरेंद्र पाठक की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments