बलिया : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, तोड़फोड़
Ballia News : शहर से सटे हनुमानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत बहादुरपुर पुल के समीप रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साई भीड़ ने बस का शीशा तोड़ दिया। वहीं घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात कर दिया गया है।
घायल युवक हनुमानगंज निवासी सूरज बाइक से किसी काम के लिए बलिया आ रहा था, तभी बहादुरपुर पुलिया के समीप रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। इससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूरज की बाइक के परखच्चे उड़ गए। उधर घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जैसे ही बस में पत्थर मारना शुरू किया। वैसे ही चालक बस को लेकर किसी तरह वर्कशाप पहुंच गया। बाद में लोगों ने घायल सूरज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments