बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 बदमाशों पर गैंगस्टर
बैरिया, बलिया : बैरिया पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में अन्तरप्रांतीय आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान ने दी।
बताया कि चंद्रभूषण सिंह (निवासी असाव जनपद सिवान), संतोष शाह (निवासी बाबू के भटकन जिला सिवान), भोलू सिंह (निवासी असाव जिला सिवान), शशि रंजन तिवारी, (निवासी बलुवा जिला सिवान), चंदन यादव (निवासी बलुआ मठिया जिला सिवान) व आशीष राम (छित्तनपुर जिला सिवान) के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट 3 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्राधिकारी उस्मान ने दी। बताया कि 3 जुलाई की रात टोला शिवनराय निवासी लालबाबू यादव की ट्रक एक पेट्रोल पंप से चुरा लिया था। बैरिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सिवान जनपद से ट्रक को बरामद कर लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया था, तब से सभी आरोपी जेल में निरुद्ध है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments