बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा : बलिया में 19 केन्द्रों पर होगा Exam, डीएम ने दिये यह दिशा-निर्देश

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा : बलिया में 19 केन्द्रों पर होगा Exam, डीएम ने दिये यह दिशा-निर्देश

Ballia News : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा 15 जून को ही होने वाली है। ऐसे में वे अभ्यर्थी अभी से जनपद में आने लगेंगे, जिनका सेंटर जनपद में होगा। इसके मद्देनजर रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंड पर व्यवस्था की जाए। साथ ही कुछ इंटर कॉलेजों में अभी से कमरों की साफ सफाई कर ली जाए, जिससे कि वहां जरूरतमंद अभ्यर्थी रुक सकें। वहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था रखी जाए। परीक्षा के दौरान कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उन पर निगरानी रखी जाए।

बैठक में परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस टीम मौजूद रहेगी। साथ ही अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए परीक्षा की  सामग्री को नियत समय पर खोलने तथा नियत स्थान पर ही संग्रहित करने का निर्देश दिया गया।

बीएड परीक्षा के संचालन हेतु केंद्र प्रतिनिधियों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उसकी एक फोटो युक्त प्रति तथा वैद्य फोटो के साथ ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाएगा। परीक्षा देते समय अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। परीक्षा 19 केंद्रों पर संचालित की जाएगी, जिसमें 8428 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। 

यह भी पढ़े बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम सीआरओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ उमेश कुमार, डॉ संजय सिंह, नोडल अधिकारी/कुलसचिव   जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एसएल पाल, उप नोडल अधिकारी डॉ बीएन पाण्डेय, नोडल समन्वयक डॉ अरविंद नेत्र पांडेय, उप नोडल समन्वयक डॉ अजय कुमार चौबे  उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video