बलिया की शिक्षिका करिश्मा का 'करिश्मा' : स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया में यूपी को बनाया राष्ट्रीय विजेता
Ballia News : स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मुकाबले में उत्तर प्रदेश महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम राष्ट्रीय विजेता हो गयीं है। गुजरात के अहमदाबाद में अपने सफलता का ध्वज फहराने में सफल टीम ने एक एक कर तीन मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया और राजस्थान को हराकर विजेता बनी। विजेता टीम कोच बलिया की करिश्मा वार्ष्णेय हैं, जो बलिया जनपद के श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की अध्यापक हैं।
विजेता टीम की कोच करिश्मा वार्ष्णेय का करिश्मा अब पूरा देश देख रहा है। जब बलिया की शिक्षक को कोच पद की जिम्मेदारी मिली तो उसने प्रतियोगिता के लिए एक फुलप्रूफ रणनीति बनाई। उत्तर प्रदेश अंडर 19 महिला क्रिकेट कोच की रणनीति को खिलाडिय़ों ने अमली जामा पहनाया और जीत पाना शुरू कर दिया। टीम ने पहला मैच उत्तराखंड से खेला और उसे 10 विकेट से हराया। टीम ने दूसरा मैच केरला से खेला और उसे 79 रन से हराया। तीसरा मैच तेलंगाना से खेलते हुए उसे 09 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को 12 रन से हराकर सेमीफाइनल और सेमीफाइनल में दिल्ली को 06 विकेट से हराकर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में राजस्थान को हराकर राष्ट्रीय विजेता (चैंपियन) होने का गौरव प्राप्त किया। राष्ट्रीय चैंपियन उत्तर प्रदेश की टीम कोच बलिया की माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यापक करिश्मा वार्ष्णेय को जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। करिश्मा वार्ष्णेय की प्रधानाचार्या प्रिंसी चौरसिया और प्रबंधक राकेश सिंह ने कहा कि करिश्मा ने इंटर कालेज का नाम पूरे देश में फैलाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि करिश्मा को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Comments