बलिया के कर्मचारी नेता ने सभी शिक्षक-कर्मचारियों के नाम लिखी यह पाती
सम्मानित साथियों,
आप अवगत ही है पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच उप्र द्वारा 27 जून 2023 को रेलवे स्टेडियम चारबाग लखनऊ में एक हुंकार रैली का आयोजन किया गया है। रैली के प्रति कुछ कर्मचारी साथियों और शिक्षकों की निष्क्रियता और उदासीनता देखी जा रही है, और यह उचित भी है।
गर्मी बहुत पड़ रही है और अब गर्मी में बाहर निकलने की आदत नहीं रही, दिनांक 27 जून को सहालग भी है और किसी की भी शादी सिर्फ एक बार होती है। दावत भी छूटेगी और वह मौका दोबारा भी नहीं आएगा। काम का बोझ भी अधिक है। लगभग सारा विभाग आपकी धुरी पर ही चलता है। देश की हानि होगी और व्यक्तिगत आर्थिक नुकसान भी होगा और आने जाने का खर्चा अलग से होगा। वैसे श्यामलाल भी नहीं जा रहे, मैं नहीं जाऊंगा तो कोई दिक्कत नहीं और तुलाराम तो जा ही रहे हैं उनको मिलेगी तो हमें भी मिल जाएगी।
साथियों बहाने अनेक हो सकते हैं, लेकिन यह स्वयं अपने आप को धोखा देने वाली बात है। संगठन अपने हिस्से का काम कर रहे हैं। आपके हिस्से का काम आप ही कर सकते हैं, उसका कोई विकल्प नहीं है। 17 वर्ष पूर्व सरकार ने जिस मांग को समाप्त कर दिया, उस मांग को आप पुनर्जीवित करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से यह इतना आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको अपनी ताकत और एकजुटता दिखानी होगी। अतः आप सभी से अनुरोध है बहानेबाजी छोड़िए और 27 जून की हुंकार रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दीजिए।
निवेदन और अनुरोध के साथ आपका
वेद प्रकाश पांडेय
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया
Comments