बलिया : चोरों ने 15 मिनट में उड़ाई लॉक बाइक
बैरिया, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के मौजा बाजितपुर में बीएसटी बंधे पर शनिवार को मोटरसाइकिल खड़ा कर खेत में गया युवक 15 मिनट बाद लौटा तो दंग रह गया। उसकी मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा दिया था। पीड़ित ने घटना की तहरीर दोकटी थाने में दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रामपुर गांव निवासी गोल्डी श्रीवास्तव अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल (यूपी 60 एई 2618) मौजा बाजितपुर में स्थित बीएसटी बंधे पर खड़ा कर बंधे के नीचे अपने खेत में फसल घूमने के लिए चले गए। जाने के 15 मिनट के भीतर ही चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल गायब कर दी। खेत से लौटने पर उनकी लाक खड़ी मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद प्राथमिक की दर्ज करने के लिए गोल्डी श्रीवास्तव ने अज्ञात के खिलाफ दोकटी थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments