पुरानी पेंशन समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बलिया के शिक्षक लखनऊ रवाना
Ballia News : पुरानी पेंशन समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का जत्था रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बस से लखनऊ रवाना हुआ। शिक्षकों का यह जत्था लखनऊ के निशातगंज स्थित कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा पर 9 अक्टूबर को आयोजित एकदिवसीय धरना में शामिल होगा।
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2005 से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन के बदले में नई पेंशन थोपी गई है, जो एक अभिशाप जैसा है। इससे शिक्षक-कर्मचारियों में भारी रोष है। एनपीएस एक छलावा है, जो शेयर बाजार आधारित निवेश एवं पूर्णतः जोखिम भरा है।
कहा कि शिक्षक पुरानी पेंशन समेत राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, प्रतिकार अवकाश, अध्ययन लीव, ब्रिज कोर्स, पदोन्नति, प्रत्येक विद्यालय में चपरासी/सफाई कर्मी की नियुक्ति समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर मुखर हैं। कहा कि हम अपनी आवाज सीधे डीजी ऑफिस पर बुलंद करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशचंद्र शर्मा ने शिक्षक हित के लिए संघर्ष अब सड़क से लेकर संसद करने की मुहिम छेड़ दी है। हम सभी शिक्षक अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए धरना स्थल जा रहे है। इस मौके पर प्राशिसं के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, जिला मंत्री डॉ. राजेश कुमार पांडे, बृज किशोर पाठक, शशिकांत ओझा, संतोष सिंह, अमित कुमार वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, हरिराम शर्मा, यज्ञ किशोर पाठक, मुकेश भारती, सुनील कुमार यादव, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, संजीव कुमार शुक्ला, ऋषिकेश कुमार ठाकुर, राजेंद्र शुक्ला, मनीष कुमार, अवनीन्द्र तिवारी, हरे कृष्णा वर्मा, राजीव कुमार दुबे, अरविंद कुमार, निलेश पांडे आदि शिक्षकों ने लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।
Comments