बलिया : शिक्षकों ने छात्रों को स्कूल प्रांगण में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो सस्पेंड Video वायरल
On
मनियर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में कथित रूप से बुधवार को अध्यापकों द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आते ही बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, आरोपित अनुदेशक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिये है।
आरोप है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में पढ़ने वाले कक्षा सात के छात्र अर्जुन राजभर (13) पुत्र शिवजी राजभर व अमरजीत राजभर (12) पुत्र टुनटुन राजभर को प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीभगवान राम, सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार तथा अनुदेशक संतोष कुमार ने बुधवार की सुबह बेरहमी से पीटा। तीनों बच्चों गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन शिक्षकों को रहम नहीं आयी।
वीच बचाव करने आई एक महिला शिक्षक को भी शिक्षकों ने अपशब्द की बौछार कर खदेड़ दिया। शिक्षकों की बेदर्दी से चीखते-चिल्लाते बच्चों की आवाज सुन आस-पास के लोग जुट गये। छात्र को शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की निन्दा करते हुए लोगों ने विरोध करना शुरू किया, तब तक बच्चो के परिजन और ग्रामीण पहुंच गये।
ग्रामीणों का तेवर देख शिक्षक एक कमरे में कैद हो गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव व कारवाई का भरोसा देकर दो शिक्षको को रूम से बाहर निकालकर थाने ले गयी। वही सूचना पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिह ने कुछ शिक्षकों और ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के साथ ही दोनों शिक्षकों व अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर की संस्तुति पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीभगवान राम व सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, अनुदेशक संतोष कुमार पर विभागीय कार्रवाई के संकेत दिये है।
Tags: Ballia News Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar BSA Ballia Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Teachers thrashed students by running in the school premises two suspended including the in-charge headmaster Video Viral beo maniyar ups badagaw
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments