बलिया पुलिस का OPERATION CONVICTION : दो हत्यारोपितों को मिली आजीवन कारावास की सजा
Ballia News : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए दो अभियुक्तों को न्यायालय ने आजीवन कारावास तथा 10-10 हजार रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया है।
मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी द्वारा थाना बांसडीहरोड पर पंजीकृत धारा 302 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में आरोपित पंकज कुमार यादव उर्फ डब्लू यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव (निवासी गजियापुर थाना बांसडीहरोड) व धन्नु यादव पुत्र नरायन यादव (निवासी वसरिकापुर थाना दुबहड़) को न्यायालय ने धारा 302 भादवि में दोषसिद्ध पाया। दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर अभियुक्तों को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वहीं, दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया।
Comments