बलिया : बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल, पुलिस मौन
सिकंदरपुर, बलिया : खेजुरी बाजार और बनकटा में हुई चोरी की घटनाओं का अभी खुलासा होना अभी बाकी है, तब तक मंगलवार की रात चोरों ने बबरापुर से चोरी की एक और घटना को अंजाम दे डाला।खेजुरी थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाओं से न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है, बल्कि लोगों में दहशत का माहौल भी है।
बता दें कि बबरापुर, खेजुरी निवासी काशीनाथ यादव मंगलवार की रात दो भैंस दरवाजे पर बांध कर बगल के कमरे में सो रहे थे। रात में किसी समय अज्ञात चोर उनकी दोनों भैंस (कीमत करीब 1.5 लाख) खोल ले गए। इसकी जानकारी परिजनों को बुधवार सुबह हुई तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
गौरतलब हो कि इसके तीन दिन पहले बनकटा निवासी हरिनाथ यादव की दो भैंस भी रात को दरवाजे से चोरी हो गई थीं। उसकी सूचना भी पुलिस को दे जा चुकी है, लेकिन तीन दिन बाद भी कुछ नहीं हो पाया है। यही नहीं, दीपावली की रात खेजुरी बाजार में स्थित तीन गुमटियों का ताला तोड़ कर चोरो ने हजारों रूपये के मॉल पार हाथ साफ कर दिया था। बावजूद संबंधित पुलिस कार्रवाई का भरोसा देकर अपना पीठ थपथपाने में व्यस्त है। उधर इलाके लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
Comments