बलिया पुलिस को मिली सफलता, चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411, 414, 420 भादवि का मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप (चौकी प्रभारी बिचलाघाट) मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर गायत्री मंदिर पुलिया के पास से गौतम हरिजन पुत्र श्याम बिहारी हरिजन (निवासी बिगही, थाना सहतवार, बलिया) को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (UP 60 AM 0772) अपाची नीले रंग की बरामद हुई।
e Challan app से चेक करने पर मोटरसाइकिल का चेचिस नं. MD634BE44J2P02085 व इंजन नं. BE4PJ2802420 तथा वाहन स्वामी संतोष कुमार भारती पुत्र सुभाष चन्द्र (निवासी चिलकहर बलिया) है। चेचिस नं. MD634KE44G2G77071से चेक किया गया तो वाहन का इंजन नं. OE4GG2024093 व वास्तविक रजि. नं. UP 60AC9582 व वाहन स्वामी अरुन कुमार द्विवेदी पुत्र घनश्यमा द्विवेदी (निवासी बलीपुर कुरेम रसड़ा बलिया) होना पाया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि ये मोटरसाइकिल रसड़ा क्षेत्र से चोरी किया था। कोई पकड़ न सके इसलिए मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप, कां. शशि भूषण, अभय प्रताप व अमरान अली शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments