बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में संदिग्ध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। बलिया कोतवाली के उप निरीक्षक राजू कुमार मय हमराह का. पंकज कुमार सिंह, का. प्रदीप कुमार व का. विकास कुमार द्वारा मुखबीर की सूचना पर धारा 323, 504, 506, 332, 353 भादवि व 3(1) द, 3(1) ध, 3(2)(5)ए एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रविन्द्र सिंह पुत्र स्व. शकंर दयाल सिंह (निवासी परिखरा, थाना बासंडीह रोड, बलिया), सुधा सिंह उर्फ मिथिलेश सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह (निवासी तपनी थाना सुखपुरा, बलिया) व धनजी यादव पुत्र अमरेश यादव (निवासी करनई थाना सुखपुरा, बलिया) को जगन्नाथ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
बता दे कि लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को मारने पीटने एवं अपशब्द कहने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आंदोलित था। कर्मचंरियों ने 30 नवम्बर तक का अल्टीमेटम दिया था।
Comments