बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : तमंचा कारतूस और चाकू के साथ ईनामिया समेत चार अपराधी गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फेफना थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह के पुरस्कार घोषित अपराधी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व जिन्दा कारतूस, 03 चाकू, 02 पेचकस, 01 पिलास, 01 लोहे की राड, 11 मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी का बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक राघवराम यादव व सागर कुमार रंगू मय हमराह हेड कां. रत्नाकर सिंह, कां. विश्वदीप सिंह, कां. उमाशंकर मय सरकारी जीप UP60G0232 मय चालक हेड कां. जयकिशुन पाल द्वारा मुखबीर की सूचना पर सागरपाली रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बना रहे अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम पुत्र नन्दलाल (निवासी : गोपालपुर सहोदरा थाना कोतवाली, बलिया) (थाना कोतवाली बलिया से 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी), विशाल गोड़ उर्फ आडिटर पुत्र मनोज (निवासी : गोपालपुर जमुआं थाना कोतवाली, बलिया), मोहित पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान (निवासी : दुबहड़ मोड़ थाना दुबहड़ बलिया) व करन वर्मा पुत्र ठाकुर प्रसाद (निवासी : देवरिया कला थाना फेफना, बलिया) को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से बारी बारी तथा एकसाथ पूछताछ किया गया तो सबने बताया कि हम लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से मकान का ताला तोड़कर चोरी करते हैं। मोबाइल चोरी कर उन्हे बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। अभियुक्त करन वर्मा ने बताया कि हम सभी लोगों का मुखिया अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम है। चाकू व तमन्चा हम लोग घटना कारित करते समय रखते हैं। आज भी हम लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना फेफना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 316/23 धारा 401,411,413 भा0द0वि0 व 9/25, 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना, बलिया
2. मु0अ0सं0 315/23 धारा 382,506 भा0द0वि0 थाना फेफना, बलिया
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
(A) अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम पुत्र नन्दलाल सा0 गोपालपुर सहोदरा थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष (थाना कोतवाली बलिया से 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी)
1. मु0अ0सं0- 342/2020 धारा 41,411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 194/22 धारा 380,411,457 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3. मु0अ0सं0 232/22 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4. मु0अ0सं0 04/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेजुरी जनपद बलिया
5. मु0अ0सं0 127/22 धारा 411,414 भा0द0वि0 थाना फेफना जनपद बलिया
6. मु0अ0सं0 100/21 धारा 380,411,413 भा0द0वि0 थाना सुखपुरा जनपद बलिया
7. मु0अ0सं0 103/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुखपुरा जनपद बलिया
8. मु0अ0सं0 315/23 धारा 382,506 भा0द0वि0 थाना फेफना जनपद बलिया।
(B) विशाल गोड़ उर्फ आडिटर पुत्र मनोज सा0 गोपालपुर जमुआं थाना कोतवाली जनपद बलिया
1. मु0अ0सं0 315/23 धारा 382,506 भा0द0वि0 थाना फेफना, बलिया
2. मु0अ0सं0 316/23 धारा 401,411,413 भा0द0वि0 व 9/25, 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना, बलिया
(C) मोहित पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान सा0 दुबहड़ मोड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया
मु0अ0सं0 315/23 धारा 382,506 भा0द0वि0 थाना फेफना, बलिया
2. मु0अ0सं0 316/23 धारा 401,411,413 भा0द0वि0 व 9/25, 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना, बलिया।
D) करन वर्मा पुत्र ठाकुर प्रसाद सा0 देवरिया कला थाना फेफना जनपद बलिया*
1. मु0अ0सं0 295/22 धारा 380,411,457 भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना जनपद बलिया
2. मु0अ0सं0 315/23 धारा 382,506 भा0द0वि0 थाना फेफना, बलिया
3. मु0अ0सं0 316/23 धारा 401,411,413 भा0द0वि0 व 9/25, 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना, बलिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments