एक्शनमोड में बलिया पुलिस : देशी तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनंद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीहरोड पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने देशी कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही धारा 3/25 आयुध अधिनियम में पाबंद कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
बांसडीहरोड थाने के उप निरीक्षक जयप्रकाश कुशवाहा द्वारा हमराही फोर्स मय पीआरवी 3066 के साथ प्राप्त इवेंट के तहत चेकिंग व दबिश के दौरान अभिषेक सिंह उर्फ राजू पुत्र अशोक कुमार सिंह (निवासी : शीतलदवनी, बासडीह रोड़ बलिया) कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद शस्त्र व कारतूस के आधार पर पुलिस ने 37 वर्षीय अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जयप्रकाश कुशवाहा, हेड कां. चन्द्रशेखर यादव व कां. शोभित कुमार, पीआरवी 3066 के हेड कां. शिवशंकर वर्मा, कां. सन्दीप यादव, देव प्रकाश ओझा, होम गार्ड राजू यादव शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments