बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा धारा 307 में वांछित अभियुक्त

बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा धारा 307 में वांछित अभियुक्त

Ballia News : बांसडीह पुलिस ने आईपीएस की धारा 307, 504 में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को यह सफलता नरायणपुर चौराहे के पास मिली। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।
 
 
पुलिस अधीक्षक बलिया (Superintendent of Police Ballia) राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह थाने के उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह मय हमराह का. श्याम सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र में मैरीटार चौराहे पर मौजूद थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर नरायणपुर चौराहे के समीप से अभियुक्त उमेश प्रसाद गोड़ पुत्र स्व. राम सागर गोड़ (निवासी मैरीटार, थाना बांसडीह, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Post Comments

Comments