बलिया पुलिस ने 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में रविवार को पुलिस ने नगरा व ऱेवती थाना क्षेत्र से 06 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।.गिरफ्तार वारन्टियों को पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।
नगरा पुलिस ने 04 वारंटियों को दबोचा
धारा 504, 506 भादवि में नगरा पुलिस ने अजय कुमार यादव पुत्र लल्लन यादव (निवासी कोदई थाना नगरा) व रबिश यादव पुत्र रामनाथ यादव (निवासी कोदई थाना नगरा) तथा धारा 60 अबकारी अधिनियम में जयनाथ राम पुत्र स्व. मेगन राम (निवासी खेमपुर थाना नगरा) को गिरफ्तार किया। वहीं, धारा 323, 427 भादवि सरकार बनाम सुबाष यादव थाना नगरा में मुन्ना राम पुत्र स्व. सरीफा राम (निवासी इन्दासो थाना नगरा) को दबोचा गया।
रेवती पुलिस के हत्थे चढ़े 2 वारंटी
रेवती पुलिस टीम ने धारा 323 भादवि व 3 (1) 10 sc/St में भीम उपाध्याय पुत्र मस्ताना उपाध्याय (निवासी : कस्बा रेवती थाना रेवती) व धारा 395, 412 भादवि थाना जीआरपी में न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद बलिया द्वारा निर्गत NBW में गोविन्द पासवान पुत्र स्व. शम्भू पासवान (निवासी : कोलेन पाण्डेय का टोला थाना रेवती) को गिरफ्तार किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments