Ballia News : दर्द भरा Video बनाकर युवक ने मौत को लगाया था युवक, दो गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक गिरीजेश सिंह मय हमराह का. शाश्वत पाण्डेय, अभय प्रताप, अजय कुमार यादव व रवि कुमार ने मुखबीर की सूचना पर मालगोदाम तिराहे से स्टेशन जाने वाले रास्ते के पास से धारा 306 भादवि व 10/23 उत्तर प्रदेश साहुकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त पंकज जयसवाल उर्फ बिट्टू जायसवाल पुत्र पवन जयसवाल (निवासी जंगेअली मुहल्ला गुदरी बाजार थाना कोतवाली) व राहुल कुमार सिंह पुत्र राजवंशी सिंह (निवासी महिला हास्पीटल रोड जगदीशपुर, थाना कोतवाली) को गिरफ्तार कर लिया।
ये है मामला
गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता उर्फ शिबू (32) ने बुधवार की सुबह ससुराल से आने के बाद फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया था। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह छह लोगों को आरोपी बनाया था। वायरल वीडियो में शिब्बू ने ब्याज सहित पैसा देने के बाद भी आरोपियों द्वारा लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाया था। कहा था कि मेरे पास पैसा नहीं होने के कारण नहीं दे पा रहा हूं। इन लोगों के दबाव के चलते मैं फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा हूं। उसने अपने परिजनों से माफी मांगते हुए शासन प्रशासन से मांग किया है कि इन आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो और मेरे बच्चे व बीबी का ख्याल रखा जाए।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments