Ballia News : रक्षाबंधन से पहले पांच बहनों से यमराज झपट ले गया इकलौता भाई, पूरा गांव स्तब्ध
Ballia News : बहेरी जेठवार मार्ग स्थित तालाब में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही लोगो की भीड़ जुट गई। वहीं, घर के इकलौते चिराग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर बहेरी निवासी सोनू यादव (20) पुत्र मनजी यादव रविवार की सुबह घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला। लेकिन वह बहेरी जेठवार मार्ग पर स्थित तालाब में नहाने चला गया, जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया। इस बात की जानकारी लोगों को तब हुई, जब एक बुजुर्ग तालाब के किनारे पहुंचा।
इस घटना के बाद से मां-बाप व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां कुसुम व बहनों के करुण क्रंदन से हर शख्स की आंखों का कोर भीगा नजर आया। रक्षाबंधन से पहले इकलौते भाई की मौत से पांचों बहनें बदहवास है। वह बार-बार भाई के शव से लिपटकर बेसुध हो जा रही थी। बहनें भगवान को भी कोसते हुए पूछ रही थी, तूने ऐसा क्यों किया ? क्या कसूर था हम सबका ? यही नहीं, व्यवहार कुशल सोनू की मौत से हर कोई गमगीन नजर आया।
Comments