Ballia News : सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, मचा कोहराम ; पहुंची पुलिस
On
सिकन्दरपुर, Ballia News : घाघरा नदी के डूहा- बिहरा घाट पर शुक्रवार को नहाते समय डूबे दो युवकों का शव शनिवार को मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों व रिश्तेदारों की करूण-क्रंदन व चीत्कार से हर किसी की आंखों का कोर भींग गया। इस हादसे से दोनों युवकों के गांव व रिश्तेदारी वाले गांव में शोक की लहर है। वहीं, सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उभांव थाना क्षेत्र के राजपुर पलिया खास निवासी संतोष गोंड का 18 वर्षीय पुत्र मोहित तथा मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा निवासी मोहन गोंड का 19 वर्षीय पुत्र धीरज सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव स्थित रिश्तेदारी में आए थे। शुक्रवार को अपरान्ह करीब तीन बजे दोनों युवक गांव के बगल में स्थित सरयू नदी के डूहा-बिहरा घाट पर नहाने चले गए। नहाते समय दोनों डूब गए।
दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही रिश्तेदारी में अफरा-तफरी मच गयी। रिश्तेदारी के लोग घाट पर पहुंचे और नाव लेकर इधर-उधर खोजबीन में जुट गये। उधर, युवकों के गांव राजपुर खंदवा में हादसे की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। माता-पिता भी रोते- बिखलते डूहा बिहरा पहुंच गये। रिश्तेदारों व परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन दोनों के शव बरामद नहीं हो पाए। शनिवार की सुबह दोनों का शव घाट से करीब 200 मीटर दूर नदी में उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
अजीत कुमार पाठक
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments