Ballia News : तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा जवान का शव, बेटे ने दी मुखाग्नि
मझौवां, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बैरिया के कुंवर टोला निवासी 34 बटालियन सीआरपीएफ जवान उमाशंकर राम (50) पुत्र स्व. जमुना ठाकुर का शव पहुंचते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। मंगलवार को ससम्मान के साथ दिवंगत जवान का अंतिम संस्कार गंगा नदी के पचरूखिया घाट पर किया गया।
उमाशंकर राम सीआरपीएफ के 34वीं बटालियन में तैनात थे। कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 13 अगस्त की रात उनकी सांसे थम गयी। इसकी सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। उमाशंकर राम के पुत्र दीपक, दिनेश, अजय व दिपू तथा पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
सीआरपीएफ जवान का शव 47 बटालियन सीआरपीएफ कोईलवर के इंचार्ज लक्ष्मी राम के नेतृत्व में 15 जवान लेकर बैरिया कस्बा कुंवर टोला स्थित पैतृक आवास पर पहुंचा। अन्तिम संस्कार गंगा घाट पचरुखिया पर गार्ड आफ आनर के साथ किया। मुखाग्नि बेटे दिनेश ने दी। इस मौके पर बैरिया चौकी इंचार्ज परमानंद द्विवेदी, सीआरपीएफ जवान अशोक यादव, अजीत सिंह, एसके यादव, धर्मेन्द्र यादव, ओमनरायण, अभिनाश कुमार यादव ओमनरायण, अजय कुमार सिंह आदि थे।
हरेराम यादव
Comments