Ballia News : अचानक थाने पहुंची चार दिनों से गायब किशोरी, बोली...




बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से चार दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब किशोरी अचानक अपनी मां के साथ सोमवार को बैरिया थाने पहुंची, जहां उसे देख पुलिस असमंजस में पड़ गई। क्योंकि परिजनों ने उक्त किशोरी को भगाने के आरोप में लल्लू उर्फ अंकित गोड़ (निवासी टोला नेका राय) के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी।
कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि उक्त किशोरी थाने में अपनी मां के साथ उपस्थित होकर बताया कि चार दिन पूर्व मैं अपनी मर्जी से घूमने फिरने के लिए कहीं चली गई थी। मेरा अपहरण नहीं हुआ था। मैं अपनी मर्जी से घर लौटी और वहां से थाने आई हूँ। पुलिस किशोरी के कलम बंद बयान के लिए उसकी मां और महिला पुलिस कर्मी की अभिरक्षा में बलिया मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजा है। कोतवाल ने स्पष्ट किया कि किशोरी के बयान के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments