Ballia News: समान शिक्षा की मांग को लेकर राधेश्याम ने निकाली अजीबोगरीब यात्रा
बैरिया, बलिया। यह कैसी यात्रा ? देखते ही लोगो के मुंह से सहसा निकल रहा था। भीख नहीं शिक्षा चाहिए की अवधारणा लिए समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में भारत में एक समान शिक्षा की मांग को लेकर वर्षों से आंदोलनरत समाजसेवी राधेश्याम यादव ने शुक्रवार को हाथ में कटोरा लिए अजीबोगरीब यात्रा निकाली। जिसे देख लोग दंग रह गए।
राधेश्याम यादव का आधा सर मुंडन किया हुआ था। आधे में बाल थे। पूरा शरीर जंजीरों से जकड़ा हुआ और एक ही कफन जैसी धोती में हाथ मे कटोरा लिए अर्धनग्न की स्थिति में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बैरिया तहसील मोड़ से शहीद स्मारक तक लगभग दो किलोमीटर पदयात्रा की। उसी स्थिति में अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि समान शिक्षा देश में लागू ना हो, इसके लिए देश के बड़े नेता आईएएस, पीसीएस अधिकारी जिम्मेदार हैं। समान शिक्षा लागू हुए बिना इस देश का विकास नहीं होने वाला है। इसके लिए कई बार गिरफ्तार हो चुका हूँ। बताया कि जब तक समान शिक्षा देश मे लागू नही होता, तब तक आन्दोलन चलता रहेगा। इस अजीबोगरीब यात्रा में राधेश्याम यादव के अलावा नीत कुमार सिंह, प्रोफेसर सुभाष सिंह, सोनू श्रीवास्तव, राहुल यादव, राजा केसरी, दल सिंह, स्वामीनाथ यादव, रवि, श्रीराम सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments