Ballia News : आठ माह पहले हुई थी निशा की शादी
Ballia News :शहर के राजपूत नेवरी मोहल्ला में रविवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। चर्चा है कि महिला ने फंसी लगाकर आत्महत्या किया है। वहीं, मृतका के चाचा अन्नू वर्मा का कहना है कि वे लोग जब पहुंचे तो निशा की लाश बेड पर पड़ी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी ध्रुव प्रसाद की पुत्री निशा की शादी दो दिसम्बर 2022 को मर्चेंट नेवी में कार्यरत राजपूत नेवरी निवासी अमित वर्मा के साथ हुई थी। शनिवार की रात मकान के दूसरे तल पर स्थित अपने कमरे में अमित व निशा सोये हुए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे अमित नीचे उतर गया। इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे के हूक में साड़ी का फंदा बनाकर निशा ने आत्महत्या कर लिया। काफी देर तक वह नीचे नहीं उतरी तो परिवार के लोग पहुंचकर बाहर से आवाज दिये। अंदर से कोई आहट नहीं मिलने पर दरवाजा तोडा गया तो निशा फंदे से लटकी थी, जिसे नीचे उतारा गया। मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए निशा का उत्पीड़न कर रहे थे। इससे वह काफी परेशान थी। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मामले की छानबीन की जा है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments