Ballia News : चार बेटियों के साथ घर में सो रही थी मां, सुबह कमरे का नजारा देख कांप गये रूह
Ballia News : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत फेफना कस्बे में रविवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे चोरों ने एक मकान से 50 हजार नगदी समेत लगभग तीन लाख रुपए के सोने चांदी के गहने पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम छानबीन में जुटी है।
बता दें कि हजारी प्रसाद वर्मा का निधन 10 माह पहले हो गया था। पत्नी पूनम वर्मा चार बेटियों के साथ घर पर रहती है। शनिवार की रात पूनम वर्मा अपनी चार बेटियों के साथ घर में सो रही थी। रात लगभग ढाई बजे उनकी नींद खुली तो सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन सुबह 5 बजे नींद खुली तो बगल के कमरे में टूटी आलमारी देख उनके होश उड़ गये। आलमारी से 50 हजार नगद व सोने चांदी के लगभग 3 लाख के आभूषण गायब था। चोरी की घटना से पूनम वर्मा का रोते-रोते बुरा हाल है। क्षेत्राधिकारी सदर अशोक मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है। अभी तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments