Ballia News : शिक्षक की मौत से हर दिल गमजदा, अंतिम संस्कार में बिलखे लोग

Ballia News : शिक्षक की मौत से हर दिल गमजदा, अंतिम संस्कार में बिलखे लोग

सुखपुरा, बलिया : सड़क हादसे में मौत की नींद सोये प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद उपाध्याय का अंतिम संस्कार मंगलवार को गमगीन माहौल में गंगा तट पर किया गया, जहां पुत्र अंकुर उपाध्याय ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मौजूद हर शख्स की आंखों का कोर भींगा और होठ कांपता नजर आया। 
 
गौरतलब हो कि शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के  कंपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद उपाध्याय की दर्दनाक मौत सोमवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। काफी सरल, मृदुभाषी एवं मिलनसार प्रवृति के धनी प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत से हर कोई गमजदा है। उनकी तैनाती वाले विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक-शिक्षिका कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। मंगलवार को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। एक तो सुबह से बूंदाबांदी, दूसरे अपने प्रिय गुरु की मौत से बच्चे काफी दुखी थे। 
 
Screenshot_2023-08-22-20-19-08-81_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
 
यही नहीं, घटना के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी इलाके के चट्टी-चौराहे और बाजारों में उन्हीं की चर्चा होती रही। लोग उस बस चालक को कोसते रहे, जिसकी गलती से उनकी मौत हो गई। इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें साफ दिख रहा है कि बस का अगला चक्का जब उन पर चढ़ा तो चालक बस को वहीं रोक सकता था, ताकि बस का पिछला चक्का उनके शरीर पर न चढ़े। लेकिन चालक ने सूझ बूझ का परिचय नहीं दिया और भागने के चक्कर में बस का पिछला चक्का भी शिक्षक के शरीर पर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने चालक सहित बस को स्कूल कैंपस के समीप से पकड़ लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पारसनाथ सिंह का कहना है कि शिक्षक के बड़े पुत्र अंकुर उपाध्याय के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना चल रही है। 
 
उमेश सिंह
 

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या