Ballia News : कंपोजिट विद्यालय पर बाल संवाद कार्यक्रम सम्पन्न, सीएम फेलो ने दी अहम जानकारी
सिकंदरपुर, बलिया : शिक्षा क्षेत्र पंदह के कंपोजिट विद्यालय बिच्छीबोझ पर मंगलवार को बाल संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। बीईओ अनूप कुमार ने की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीएम फेलो पुष्पा सिंह ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा ही वास्तविक शिक्षा है। बच्चों की सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उनके अंदर प्रजातांत्रिक, नेतृत्व, नैतिक और नैतिक मूल्यों का विकास आवश्यक है, जो अंततः व्यक्तित्व विकास का कारक बनेगा।
बच्चों में सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता, राष्ट्र व समाज हित में योगदान व बाल हितैषी गांव के निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया। बच्चों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। सीएम फेलो ने प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद के गठन, सामुदायिक स्वयं सहायता समूहों के साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान सहित जन जागरूकता जैसे स्वैच्छिक कार्यों से जोड़ने की बात कही।
बताया कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास, पारस्परिक व्यवहार, श्रम और सम्मान की भावना विकसित होगी जो पढ़ाई का स्ट्रेस को कम करने के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा। तसलीम आरिफ, प्रियंका गुप्ता, असरफ अली भी मौजूद रहे।
अतुल कुमार राय
Comments