Ballia News : सर्पदंश से व्यापारी पुत्री की मौत
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में बृहस्पतिवार की रात एक व्यवसायी पुत्री की सर्पदंश से युवती की मौत हो गई है। शुक्रवार को सुबह इस सूचना पर रानीगंज बाजार के व्यापारी मौके पर पहुंचे।
बता दे कि कुमारी कोमल केसरी (22) पुत्री अजय केसरी बृहस्पतिवार की रात नित्य की भांति खाना खाकर अपने कमरे में अपने मां के साथ सोई थी। देर रात उसके बिस्तरे पर सांप चढ़ कर उसके गर्दन पर दो जगह काट दिया। कोमल के चिल्लाने पर उसकी मां व परिवार के सदस्य जाग गये। परिजन सांप को मारने के साथ ही मरे सांप व कोमल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए। जहां चिकित्सकों ने कोमल की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर जांच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से रानीगंज बाजार के व्यापारियों में शोक व्याप्त है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments