Ballia News : बहन के देवर संग लीव इन रिलेशन में रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Ballia News : बहन के देवर संग लीव इन रिलेशन में रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Ballia News : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बहन के देवर के साथ रह रही एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों से हो गई। परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसी बीच, गुरुवार को उसकी हत्या की अफवाह उठी तो पुलिस सक्रिय हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि यदि परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सलेमपुर गांव निवासी संजय साहनी पुत्र वीरा साहनी की विवाहित साली कुछ माह पहले अपनी बहन के घर सलेमपुर आई थी। यहां उसकी आंखें बहन के देवर राजकुमार से चार हो गयी। इस बीच, दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का संकल्प ले लिए। यही नहीं, वह राजकुमार के साथ दिल्ली चली गयी।दिल्ली में साथ रहने के बाद वह कुछ दिनों से राजकुमार के साथ सलेमपुर आ गयी। 

इधर, राजकुमार के घरवालों ने उसके विवाह के लिये एक लड़की देखी, जिसकी भनक राजकुमार के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला को लगी और उसने शादी की जिद पकड़ ली। चर्चा है कि उसने घर परिवार में हंगामा मचाया हुआ था। इसी दौरान बुधवार की दोपहर अचानक उसकी मौत हो गयी। देर रात उसके शव को टेंपो से कहीं ले जाकर ठिकाने लगा दिया। गुरुवार सुबह जब कुछ गांव के लोगों ने इस बारे में पूछा तो घरवालों ने बताया कि उसकी तबियत खराब थी। अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया और कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थानाध्यक्ष बांसडीहरोड मौके पर पंहुचे और मृतका के संबंध में पूछताछ की। थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर पूछताछ की गई है। घटना के संबंध में मृतका की मां व भाई से भी पूछा गया है। उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नही है। इसलिए आगे कोई कार्रवाई की रूपरेखा नहीं बनती है। 

यह भी पढ़े बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे