Ballia News : बहन के देवर संग लीव इन रिलेशन में रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Ballia News : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बहन के देवर के साथ रह रही एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों से हो गई। परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसी बीच, गुरुवार को उसकी हत्या की अफवाह उठी तो पुलिस सक्रिय हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि यदि परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सलेमपुर गांव निवासी संजय साहनी पुत्र वीरा साहनी की विवाहित साली कुछ माह पहले अपनी बहन के घर सलेमपुर आई थी। यहां उसकी आंखें बहन के देवर राजकुमार से चार हो गयी। इस बीच, दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का संकल्प ले लिए। यही नहीं, वह राजकुमार के साथ दिल्ली चली गयी।दिल्ली में साथ रहने के बाद वह कुछ दिनों से राजकुमार के साथ सलेमपुर आ गयी।
इधर, राजकुमार के घरवालों ने उसके विवाह के लिये एक लड़की देखी, जिसकी भनक राजकुमार के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला को लगी और उसने शादी की जिद पकड़ ली। चर्चा है कि उसने घर परिवार में हंगामा मचाया हुआ था। इसी दौरान बुधवार की दोपहर अचानक उसकी मौत हो गयी। देर रात उसके शव को टेंपो से कहीं ले जाकर ठिकाने लगा दिया। गुरुवार सुबह जब कुछ गांव के लोगों ने इस बारे में पूछा तो घरवालों ने बताया कि उसकी तबियत खराब थी। अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया और कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थानाध्यक्ष बांसडीहरोड मौके पर पंहुचे और मृतका के संबंध में पूछताछ की। थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर पूछताछ की गई है। घटना के संबंध में मृतका की मां व भाई से भी पूछा गया है। उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नही है। इसलिए आगे कोई कार्रवाई की रूपरेखा नहीं बनती है।
Comments