बलिया : महिला थाना पुलिस की मेहनत लाई रंग, पति-पत्नी ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में SHO महिला थाना श्रीमती मन्जू सिंह के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत लगातार थाना क्षेत्र के महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम को लेकर जागरूक करते हुए महिला सहायता संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
महिला संबंधी अपराधों में मुखर होकर विरोध करने व शिकायत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला थाना पुलिस टीम द्वारा आये दिन पति पत्नी के मध्य विवाद को समाप्त कर परिवार को टूटने से बचाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को महिला थाना प्रभारी श्रीमती मन्जू सिंह मय टीम द्वारा एक और परिवार को बिखरने से बचा लिया गया।
आवेदिका अंजू देवी पत्नी राजेश यादव (निवासी खैरपुर थाना जहांगीर, अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश) से PRV थाना फेफना द्वारा थाने पर पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता नहीं बता पाई। PRV द्वारा महिला थाना पर लाया गया तो महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह द्वारा नाम पता पूछने पर नहीं बता पायी। इसके उपरांत प्रभारी महिला थाना द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता बताने में असमर्थ रही।
पुनः क्षेत्राधिकारी नगर व हमराह द्वारा पूछताछ करने के बाद आवेदिका की भाषा से पहचान हुआ कि वह अंबेडकर नगर की रहने वाली हैं। महिला थाना प्रभारी द्वारा DCR (डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम) को बताया गया। बलिया DCR द्वारा अंबेडकर नगर DCR को अवगत कराया गया। आवेदिका के परिजन तथा पति को सूचित किया गया। महिला थाना के सार्थक व तत्परता पूर्वक किए गये प्रयास से मात्र 24 घंटे के अंदर आवेदिका के पति को महिला थाने पर बुलाया गया तथा दोनों पक्ष को समझा बुझाकर दोनों पक्ष को परिवार वालों के सुपुर्द किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments