बलिया : युवती के बैग से भरे बाजार में झपटमारी पड़ी भारी, तीन युवक गिरफ्तार
बैरिया, बलिया : बैरिया बाजार में युवती के पर्स से सोने का लॉकेट और दो हजार रुपये निकाल कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। फिर, जम कर खातिरदारी करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद तीनों को चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि शालू श्रीवास्तव अपनी भतीजी श्रुति श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार की शाम बैरिया कस्बा स्थित छपरहिया मिठाई दुकान से मिठाई खरीद रही थी। तभी बैरिया के रकबा टोला निवासी गोरख गुप्त, मोती उर्फ अभिषेक सिंह व अजय पासवान दुकान पर पहुंचे और शालू श्रीवास्तव के बैग से सोने का लॉकेट और दो हजार रुपये निकालकर भागने लगे। शालू के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तीनों को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से सोने का लॉकेट और दो हजार रुपये बरामद करते हुए धारा 379 व 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करते शनिवार को जेल भेज दिया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments