बलिया : भाई के बचाव में बहन को लगी चाकू, चार पर FIR
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा से अपनी बहन का इलाज कराने बैरिया आये भाई के साथ मारपीट-गाली गलौज में एक युवक ने चाकू से वार कर दिया। बीच-बचाव कर रही बहन को चाकू लग गया। पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में भर्ती कराया। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोहित यादव, सचिन वर्मा, मनीष वर्मा व अमन वर्मा के खिलाफ धारा 323, 324, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दयाछपरा शिवचक निवासी शिवचक अमित वर्मा अपनी बहन संजू वर्मा का इलाज कराने के लिए गुरुवार की शाम बाइक से बैरिया के निजी चिकित्सक डाक्टर अवधेश वर्मा के पास आये थे।इलाज कराकर लौट रहे अमित वर्मा को मोहित यादव निवासी सोनबरसा, सचिन वर्मा व मनीष वर्मा निवासी दाढ़ी के डेरा बैरिया व अमन वर्मा निवासी खाकी बाबा के पोखरा ने रेवती मार्ग पर एस्सार पेट्रोल पम्प के सामने घेर कर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।
आरोप है कि इसी बीच मोहित यादव ने चाकू निकालकर अमित वर्मा पर हमला बोल दिया। इस चाकूबाजी में अमित वर्मा की जगह उनकी बहन संजू को चाकू लग गया और वह घायल हो गयी। संजू वर्मा को चाकू लगने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। अमित वर्मा ने थाने में तहरीर दिया कि मोबाइल की लेन देन को लेकर अमन वर्मा के साथ उसकी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments