बलिया : पराजित सभासद प्रत्याशी के घर में घुसकर मारपीट, पत्रकार पर भी हमला ; 9 नामजद
On
बलिया। रसड़ा कस्बा में सभासद पद की महिला प्रत्याशी के घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 9 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 323, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दिया है। उधर, वरिष्ठ पत्रकार व उनके परिवार के साथ हुई इस घटना पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने कड़ा एतराज जताया है। महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग किया है।
रसड़ा नगर पालिका परिषद के चुनाव में कस्बा के वार्ड नंबर छह से शबीना परवीन पत्नी परवेज आलम सभासद पद की प्रत्याशी थी। शनिवार को मतगणना में वह पराजित हो गई। इसके बाद परिवार के लोग मतगणना स्थल से घर लौट गए। आरोप है कि इस वार्ड से विजयी प्रत्याशी के समर्थक शाम को करीब साढ़े पांच बजे पराजित प्रत्याशी के मोहल्ला उत्तर पट्टी स्थित घर के सामने से जुलूस लेकर गुजर रहे थे। इस बीच कुछ लोग उनके घर में घुस गए और पटाखे फोड़ने लगे।
परिवार के लोगों ने विरोध किया तो मारपीट कर प्रत्याशी के ससुर वरिष्ठ पत्रकार हाजी वकील अहमद अंसारी, देवर नदीम आलम, पुत्र राशिद व नौशाद अहमद को घायल कर दिया। मामले में पराजित महिला प्रत्याशी के ससुर वकील अहमद अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विजयी प्रत्याशी के परिवार के नौ लोगों समेत 20 से अधिक लोगो ने घर में घुसकर लाठी डंडे, बेल्ट व नोकीले सार्प के साथ धावा बोलकर मारपीट किये। इससे परिवार के लोगो को गंभीर चोटें आई है। यही नहीं, उनके परिवार को गोली से उड़ाने की धमकी भी दी गयी है। आरोपितों ने मेरे भाजपा के समर्थन से नाराज होकर मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अपशब्द का प्रयोग किया है।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments