बलिया डीएम ने देखा प्राथमिक विद्यालय का सच, किया छात्र-अध्यापक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन ; फिर...
Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को अचानक ही इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल देवकली पहुंच गये। विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापकों और बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। यहां 278 के सापेक्ष 149 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। डीएम ने बच्चों के साथ संवाद भी किया। साथ ही छात्र उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश सम्बंधित शिक्षकों को दिया।
विद्यालय परिसर में स्थित आगनबाड़ी केंद्र का भी डीएम ने जायजा लिया। आगनबाडी केंद्र में 140 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें से 35 बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आते हैं। कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के पोषाहार वितरण के बारे में पूछने पर पता चला कि पोषाहार लेने सभी बच्चे आते हैं, लेकिन स्कूल नहीं आते। उन्होंने सीडीपीओ एवं ग्राम प्रधान को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं।
वहीं, विद्यालय में लगे आरो एवं वाटर कूलर के नीचे की जमीन को समतलीकरण कराकर पानी निकास के लिए नाली की व्यवस्था कराने का निर्देश खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिया। इस दौरान डीएम ने देवकली स्थित अमृत सरोवर का भी जायजा लिया। पोखरे की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीडीओ राजित राम मिश्रा, खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
Comments