बलिया DM और SP ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण, दिये यह निर्देश
Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी एस. आनंद ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेलर से वहां की व्यवस्था के बाबत पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आई तो गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्रवाई होगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बैरक में रहने वाले लोगों की समस्याओं के बारे में पूछा। कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिनका तत्काल समाधान करने के निर्देश जेलर को दिए। इसके बाद जेल अस्पताल में गए। वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की। महिला बैरक में बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है। डीएम एसपी ने जेलर को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Comments