Ballia Crime : सास ने बेच दिया बहू का घर, ननद-ननदोई समेत सात पर मुकदमा
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कस्बे के वार्ड नं. दो में एक मकान की रजिस्ट्री बिना अधिकार कराये जाने से खफा बहू ने सास, ननद व ननदोई समेत सात लोगों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग व अन्य प्रकार से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बे के बड़ी बाजार निवासी 42 वर्षीय सुनीता पत्नी स्व. राजेन्द्र के मुताबिक उसके ससुर कन्हैया पटेल के तीन पुत्र शिवकुमार, राजेन्द्र, योगेन्द्र एवं पुत्री सविता देवी है, जिनका ससुर के संपत्ति पर बराबर का अधिकार है। पीड़िता के पति का स्वर्गवास हो चूका है।
सुनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पैतृक आवास को उनकी सास चानकली देवी ने 16 सितंबर को बिना उचित अधिकार के फर्जी दस्तावेजों की सहायता से कूटरचना कर रजिस्ट्री कर दी है। जबकि उक्त मकान में उनका जायज पांचवा हिस्सा ही है। मामले में न्यायालय सिविल जज ज्यूडिशियल (पश्चिमी) में बटवारें का मुकदमा विचाराधीन है। साथ ही संपत्ति पर यथा स्थिति बनाये रखने का स्थायी स्थगन आदेश प्रभावी है।
बावजूद इसके मेरी संपत्ति हड़पने की नीयत से आरोपितों द्वारा साजिशन इसका खरीद फरोख्त कर मुझे घर से हटने की धमकी दी जा रही है। महिला ने आरोप लगाया हैं की बीते दिनों सभी आरोपी मेरे दरवाजे पर चढ़कर मुझे उक्त रजिस्ट्री में आपत्ति हटाने को लेकर जान से मारने की धमकी दिये। मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट की गयी। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पंहुचे तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने बांसडीह कस्बा निवासी चानकली देवी, सविता देवी, मीना देवी, परमेश्वर वर्मा, गवाह कियामुदीन, परवेज अहमद तथा बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी जमीन क्रेता राजेश सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments