Ballia सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
बांसडीह, बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह का निरीक्षण किया। सीएमओ ने घंटे भर निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था की जांच की। दोपहर में स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुचे सीएमओ ने अस्पताल की ओपीडी, मरीजों की स्थिति, उनको मिलने वाली सुविधाओं, आपरेशन थियेटर, महिला प्रसव गृह, टीकाकरण, मरीजों की जांच, दवाओं की उपलब्धता, पेयजल सफाई आदि बिंदुओं पर जांच की और इसमें सुधार को लेकर मौजूद चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।
सुविधाओं के संबंध में जनरेटर बिजली पंखे आदि के बारे में भी पूछताछ की। निरीक्षण के बाद सीएमओं ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं की जांच इसलिए कि जा रही है ताकि इसके बाद इसे लेकर काम किया जा सके और व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। बताया कि अस्पताल में दवा जांच आदि सभी सुविधाएं मिल रहीं है इसे इससे भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान बाहर से दवाई लिखने की शिकायत पर सीएमओ ने कहा कि पूरे जनपद के अस्पतालों के बाहर चल रही दवा दुकानों की सूची बनाकर जांच की जाएगी कि उनके द्वारा कितनी मात्रा में कौन सी दवाइयां बेची जा रही हैं,और इसे कौन डाक्टर लिख रहा है।
इसके लिये ड्रग इंस्पेक्टर से सूची मांगी गयी है।उसके बाद सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। इसे लेकर लोगों को भी जागृत होना होगा, तभी जाकर व्यवस्था ठीक होगी। निरीक्षण में पूरे परिसर की जांच कर सीएमओ ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।वही निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि वे सामुदायिक स्वास्थ पर पहली बार आए है,इस बार खामियां नही बल्कि खामियों को दूर करने की रूपरेखा बनाने आये हैं।
वही, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर एनजीओ के चिकित्सक को ओपीडी में मरीजों के देखने के शिकायत पर बताया कि अधीक्षक बांसडीह से पत्रवाली मंगाई गई है, जांच के बाद कार्यवाही होगी। इस दौरान केंद्र के अधीक्षक सत्यप्रकाश कुशवाहा, डॉ. वीर बहादुर, डॉ. कुणाल समेत अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
विजय कुमार गुप्ता
Comments