बलिया बीएसए ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को दी गति, बोले...

बलिया बीएसए ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को दी गति, बोले...

Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें बीएसए मनीष कुमार सिंह ने झाड़ू लगाकर अभियान को गति दी। बीएसए के साथ कार्यालय के सभी पटल सहायक तथा कर्मचारियों ने अभियान में चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में प्रदेश भर में रविवार को स्वच्छता अभियान शुरू हुआ, जो 22 जनवरी तक चलेगा। बीएसए ने कहा कि वैसे तो हम लोग रोज ही साफ-सफाई करते है, पर पूरे प्रदेश में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित यह सफाई अभियान बेहद खास है।

हम सभी को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि स्वच्छता अभियान को गति मिल सकें। हम अपने आस-पास से गंदगी को खत्म कर सकें। बीएसए ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही विशेष है, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग चढ़ बढ़कर प्रतिभागिता कर रहा है।

यह भी पढ़े बलिया में पेड़ से टकराई अंतिम संस्कार से लौट रही पिकअप, मची चीख पुकार, दो युवक रेफर

Post Comments

Comments