बलिया : 4465 लोगों को मिलेगा स्वामित्व योजना के तहत प्रमाण पत्र, आबादी की जमीन पर घर बनाने वाले होंगे लाभान्वित
सिकंदरपुर, बलिया। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना जमीन के कागज के ही आबादी की जमीन पर घर बनाकर रह रहे लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे श्रेणी 6 (2) के अंतर्गत आबादी की जमीन पर रह रहे लाभार्थियों को मालिकाना हक मिल सकेगा। स्वामित्व योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 248 गांव में अब तक 114 गांव की घरौनी तैयार हो चुकी है, जिसका लाभ 4465 लोगों को सीधा मिलेगा।
राजस्व निरीक्षक कार्यालय के प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि यह योजना पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसकी प्रमाणित प्रति कार्यालय या संबंधित लेखपाल/राजस्व निरीक्षक से प्राप्त की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाने पर जिनके पास आबादी की जमीन का कोई कागज नहीं था उसे अब प्रमाण पत्र मिल जायेगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि कोई भी अब उन्हें परेशान नहीं कर सकता है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में आबादी की जमीन पर घर बना बना कर रहे लोगों को स्वामित्व योजना के तहत मलिकाना प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
अजीत कुमार पाठक
Comments